Baithe Baithe

धा नि रे सा रे सा, धा नि रे सा रे सा
धा नि रे सा रे सा, धा नि रे सा रे सा

मैं तन्हाई में बातें करती हूँ
तुझे कहने से फिर मैं क्यूँ डरती हूँ?
तेरा प्यार बना है अब मेरी इबादत
तुझे सामने रख के सजती-धजती हूँ

आईना आईने पे फ़िदा हो गया
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?

मेरे सीने से दिल लापता हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?

धा नि रे सा रे सा, धा नि रे सा रे सा
धा नि रे सा रे सा, धा नि रे सा रे सा

जिस्म की ये नहीं, रूह की बात है
कितना पाकीज़ा तेरा-मेरा साथ है
पल-दो-पल को नहीं एक-दूजे के हम
साथ जन्मों का तेरा-मेरा साथ है

एक-दूजे के बिन हम ना जी पाएँगे
'गर बिछड़ जाएँगे, हम तो मर जाएँगे

दो दिलों में यही फ़ैसला हो गया
दो दिलों में यही फ़ैसला हो गया
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?

आफ़रीं-आफ़रीं तेरी आँखें लगें
मरहबा-मरहबा तेरी बातें लगें
तू नहीं हो तो बेरंग है ज़िंदगी
पास तू हो तो चाँदनी रातें लगें

हम हैं एक-दूसरे की मोहब्बत में गुम
हम हैं एक-दूसरे की मोहब्बत में गुम

तू मेरी हो गई, मैं तेरा हो गया
तू मेरी हो गई, मैं तेरा हो गया
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?

मेरे सीने से दिल लापता हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
बैठे-बैठे अचानक ये क्या हो गया?

धा नि रे सा रे सा, धा नि रे सा रे सा
धा नि रे सा रे सा, धा नि रे सा रे सा
धा नि रे सा रे सा, धा नि रे सा रे सा
धा नि रे सा रे सा, धा नि रे सा रे सा
धा मा पा, धा मा पा नि
धा पा गा मा पा गा मा पा नि सा



Credits
Writer(s): Amjad Nadeem, Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link