Hamesha

जब प्यार किया तो ना सोचा
ना समझा, ना बूझा
जब दिल दिया तो कैसे रहे?
नज़र में कोई दूजा

कह दे कोई, कितना भी कोई कहे
कह दे कोई जो कहे
मैं तो बस, एक बात कहूँगा

जब प्यार किया तो ना सोचा
ना समझा, ना बूझा
जब दिल दिया तो कैसे रहे?
नज़र में कोई दूजा

कह दे कोई, कितना भी कोई कहे
कह दे कोई जो कहे
मैं तो बस एक बात कहूँगा

हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा

जब प्यार किया तो ना सोचा
ना समझा, ना बूझा
जब दिल दिया तो कैसे रहे?
नज़र में कोई दूजा

कह दे कोई, कितना भी कोई कहे
हो, कह दे कोई जो कहे
मैं तो बस एक बात कहूँगा

हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा

दिल ने दिल से, दिल ही दिल में जो वादा किया
मैंने तुमसे मिलने का जो इरादा किया
Hey, दिल ने दिल से, दिल ही दिल में जो वादा किया
मैंने तुमसे मिलने का जो इरादा किया

अब रोके कोई, रोके ये सारा जहाँ
रोके रुके ना ये चाहत, मैं दिल की बात कहूँगा

हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा

जब प्यार किया तो ना सोचा
ना समझा, ना बूझा
जब दिल दिया तो कैसे रहे?
नज़र में कोई दूजा

कह दे कोई, कितना भी कोई कहे
कह दे कोई जो कहे
मैं तो बस एक बात कहूँगा

हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा

दूरी कैसी? कैसी दूरी जब दिल पास है
तू ही जाँ है, तू ही जीने का एहसास है
Hey, दूरी कैसी? कैसी दूरी जब दिल पास है
हाँ, तू ही जाँ है, तू ही जीने का एहसास है

अब तेरे बिन, बिन तेरे दिल ना लगे
अब तेरे बिन दम ना लूँगा
मैं और एक साँस ना लूँगा

हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा

जब प्यार किया तो ना सोचा
ना समझा, ना बूझा
जब दिल दिया तो कैसे रहे?
नज़र में कोई दूजा

कह दे कोई, कितना भी कोई कहे
हो, कह दे कोई जो कहे
मैं तो बस एक बात कहूँगा

हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा

हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा
हमेशा तेरे साथ रहूँगा



Credits
Writer(s): Shekhar, Vishal Shekhar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link