Janam Janamm

नींदों से चुरा कर मेरे सपनों को सँवार देना
मेरी मोहब्बत को मेरे यार, निभा देना

तू है मेरी पहली ख्वाहिश
तू है आखिरी क़सम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम

तू है मेरी पहली ख्वाहिश
तू है आखिरी क़सम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम

तेरे बिन मैं जी ना सकूँ
सारी-सारी रात मैं जगूँ
तू ना हो तो चैन ना मिले
तेरे लिए ही मैं जियूँ-मरूँ

तुझ पे ही दिल मरता है, सनम
अब दुआएँ करते हैं हम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम

तू है मेरी पहली ख्वाहिश
तू है आखिरी क़सम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम

ज़िंदगी तू, हर खुशी तू
तेरे बिन अब नहीं गुज़ारा है
तू है तारा, चाँद तू मेरा
तू ही साहिल, तू किनारा है

तुझसे ही मेरे सारे करम
अब दुआएँ करते हैं हम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम

तू है मेरी पहली ख्वाहिश
तू है आखिरी क़सम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम
तेरा-मेरा छूटे ना साथ
ओ, मेरे पिया, जनम-जनम



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link