Kanhaiya Tu To Hai Bada Chit Chor

ओ, कान्हा (ओ, कान्हा)
ओ, कान्हा (ओ, कान्हा)

कन्हैया, तू तो है बड़ा चित-चोर
कन्हैया, तू तो है बड़ा चित-चोर
मुझे खींचे जाए तेरी प्रेम डोर
मन भागे रे वृंदावन की ओर

कन्हैया, तू तो है बड़ा चित-चोर
कन्हैया, तू तो है बड़ा चित-चोर
मुझे खींचे जाए तेरी प्रेम डोर
मन भागे रे वृंदावन की ओर

कन्हैया (कन्हैया)

जब तू बंसी अपने व्यकाए, मन ये क्या से क्या हो जाए
जाने कैसी हूक उठाए, जाने कैसी पीर जगाए

सताए, पीर सताए, कि फिर भी मन यही चाहे
बहाए, नीर बहाए, ये नैना अति सुख पाए

मुरलिया मन में उठाए हिलोर
मुरलिया मन में उठाए हिलोर
मुझे खींचे जाए तेरी प्रेम डोर
मन भागे रे वृंदावन की ओर

कन्हैया (कन्हैया)

पीछे छूटी माया सारी, आगे मन-मोहन गिरधारी
झूठी, राग-रीत सब झूठी, आई साँची प्रीत की बारी

है साँची प्रीत तिहारी, तुझी पे जाऊँ बलिहारी
मैं आऊँ, तुझमें समाऊँ, ओ, राधे, रासबिहारी

साँवरिया, गली-गली मच गया शोर
साँवरिया, गली-गली मच गया शोर
मुझे खींचे जाए तेरी प्रेम डोर
मन भागे रे वृंदावन की ओर



Credits
Writer(s): Manish Tripathi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link