Mann Jogiya

मन जोगिया हुआ, जोगिया हुआ रे
रंग लागा मुझको यार गेरुआ
एक चहरे में बसा ये जहाँ है सारा
मेरा इश्क़, मेरा प्यार गेरुआ

मेरे दिल का दिलनशीं वो है
मेरी जाँ का जाँ-नशीं वो है
मेरे मय का हमनशीं वो है
मेरे मय का हमनशीं वो

वो नाम, वो कहानी है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार, जानी, जानी, मौला
मैं आग हूँ वो पानी, दो लफ़्ज़ हैं दो-मा'नी
मिलने की फिर भी ठानी-ठानी, मौला

वो नाम, वो कहानी है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार, जानी, जानी, मौला
मैं आग हूँ वो पानी, दो लफ़्ज़ हैं दो-मा'नी
मिलने की फिर भी ठानी-ठानी, मौला

दरिया-दरिया उसकी लहरें और साहिल सा हूँ मैं
मैं हवा हूँ, वो है ख़ुशबू, उसमें शामें सा हूँ मैं
Hmmm, दरिया-दरिया उसकी लहरें और साहिल सा हूँ मैं
मैं हवा हूँ, वो है ख़ुशबू, उसमें शामें सा हूँ मैं

मैं उसमें शाम के सुरजों सा उतरा
वो चमके धार-धार गेरुआ
एक चहरे में बसा ये जहाँ है सारा
मेरा इश्क़, मेरा प्यार गेरुआ

मेरे दिल का दिलनशीं वो है
मेरी जाँ का जाँ-नशीं वो है
मेरे मय का हमनशीं वो है
मेरे मय का हमनशीं वो

वो नाम, वो कहानी है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार, जानी, जानी, मौला
मैं आग हूँ वो पानी, दो लफ़्ज़ हैं दो-मा'नी
मिलने की फिर भी ठानी-ठानी, मौला

वो नाम, वो कहानी है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार, जानी, जानी, मौला
मैं आग हूँ वो पानी, दो लफ़्ज़ हैं दो-मा'नी
मिलने की फिर भी ठानी-ठानी, मौला

बादलों से छन के आया चाँदनी सा वो बदन
मैं अँधेरे का मक़ाँ था, रोशनी की वो किरन
Hmmm, बादलों से छन के आया चाँदनी सा वो बदन
मैं अँधेरे का मक़ाँ था, रोशनी की वो किरन

फ़िर ज़र्रा-ज़र्रा मैं नूर में ढला रे
मुझे हो गया दीदार गेरुआ
एक चहरे में बसा ये जहाँ है सारा
मेरा इश्क़, मेरा प्यार गेरुआ

मेरे दिल का दिलनशीं वो है
मेरी जाँ का जाँ-नशीं वो है
मेरे मय का हमनशीं वो है
मेरे मय का हमनशीं वो

वो नाम, वो कहानी है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार, जानी, जानी, मौला
मैं आग हूँ वो पानी, दो लफ़्ज़ हैं दो-मा'नी
मिलने की फिर भी ठानी-ठानी, मौला

वो नाम, वो कहानी है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार, जानी, जानी, मौला
मैं आग हूँ वो पानी, दो लफ़्ज़ हैं दो-मा'नी
मिलने की फिर भी ठानी-ठानी, मौला



Credits
Writer(s): Harish Sagane, Shakeel Azmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link