Jaana

तुझे गले से लगाना है बारिश में
और पूरा भीग जाना है बारिश में
तुझे छू के शरमाना है बारिश में
और तेरे साथ नहाना है बारिश में

जानाँ, जानाँ
जानाँ, जानाँ

ओ, आशिक़ थोड़े होते है, जो डर के अंदर होते हैं
जो सावन के महिने में भी डर के अंदर होते हैं

तेरे हाथों का खाना है बारिश में
और पूरा भीग जाना है बारिश में
तुझे छू के शरमाना है बारिश में
और तेरे साथ नहाना है बारिश में

जानाँ, जानाँ
जानाँ, जानाँ

तू मेरे सामने है, क्या नज़ारा है
क्या नज़ारा है, क्या नज़ारा है

तू मेरे सामने है, क्या नज़ारा है
ये पानी की बूँदों का खेल हैं, सनम
ओ, तेरा-मेरा मिलना कोई आम बात नहीं
ये राधा और कृष्णा का मेल हैं, सनम

ओ, ख़्वाब मेरे, ख़्याल मेरे बहुत होते हैं
जितने पास आँखों के होंठ होते हैं

तेरे उतने पास आना है बारिश में
Jaani का गाना गाना है बारिश में
तुझे छू के शरमाना है बारिश में
और तेरे साथ नहाना है बारिश में

जानाँ, जानाँ
जानाँ, जानाँ

ओ, हाय, किसी film का scene लगेगा
Scene लगेगा, scene लगेगा

ओ, हाय, किसी film का scene लगेगा
कि बादल यूँ गरजे कि भाग आओ तुम
हाय, इतनी ज़ोर से चमकी बिजलियाँ
कि डर के मारे मेरे गले लग जाओ तुम

Mmm, बहाना यूँ बनाना है बारिश में
और ख़ुदा को मनाना है बारिश में
चाँद नीचे लाना है बारिश में
और तेरे साथ नहाना है बारिश में

जानाँ, जानाँ
जानाँ, जानाँ



Credits
Writer(s): Rajiv Kumar Girdher, Mama Sing
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link