Saathiya (From "Cuttputlli")

रह जा अभी मुझ में कहीं
दिल को ज़रूरत तेरी
तू पास है तो एहसास है
कि मैं मुझ में था ही नहीं

तू मेरा, मेरा सारा तेरा
मेरी बातों पे कर ले यक़ीं

कि, ओ, साथिया, साथिया
तेरे बिन जिया, क्या जिया
कि, ओ, साथिया, साथिया
तेरे बिन जिया, क्या जिया
कि, ओ, साथिया, साथिया
तेरे बिन जिया, बिन जिया

तेरी कहानी मैं जानती हूँ
मेरी कहानी तू जान ले
तेरी वजह से चलने लगे हैं
मेरे ये साँसों के सिलसिले

जो भी हूँ, तेरा ही हूँ
मेरी बातों पे कर ले यक़ीं

कि, ओ, साथिया, साथिया
तेरे बिन जिया, क्या जिया
कि, ओ, साथिया, साथिया
तेरे बिन जिया, क्या जिया
कि, ओ, साथिया, साथिया
तेरे बिन जिया, बिन जिया, हो

तू मेरा, तू मेरा बन गया है
तू मेरा, तू मेरा जो हुआ है
तू मेरा, तू मेरा, मैं हूँ तेरी, साथिया

तू मेरा, तू मेरा बन गया है
तू मेरा, तू मेरा जो हुआ है
तू मेरा, तू मेरा, मैं भी तेरी, साथिया

कि, ओ, साथिया, साथिया
तेरे बिन जिया, क्या जिया
कि, ओ, साथिया, साथिया
तेरे बिन जिया, बिन जिया



Credits
Writer(s): Ranjit Nadiya, Jayesh Barot
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link