Tu Banii Hai Merre Liye

सच्चे आशिक़ का ज़ज़्बा तुम समझ नहीं सकोगे
जिस तरह तुमने मेरे दिल पे कर लिया है कबज़ा
तुम समझ नही सकोगे

तेरा-मेरा रिश्ता है बड़ा अलग ही
देखने को तरसे दिल तेरी एक झलक ही
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू
जैसे हो कोई फूल बिन खुश्बू

तू बनी है मेरे लिए, woah
मैं बना हूँ तेरे लिए
तू बनी है मेरे लिए, woah
मैं बना हूँ तेरे लिए

दिल ये मेरा तुझको जब से दिया है
बेचैनियों से नाता जोड़ लिया है, हाए
तू ना जाने कितना मैं दीवाना हूँ तेरा
तेरे साथ हर एक मौसम सुहाना है मेरा

तू बहार मेरी, मैं बहार तेरा
तू ही एक यारा है प्यार मेरा

तू बनी है मेरे लिए, woah
मैं बना हूँ तेरे लिए
तू बनी है मेरे लिए, woah
मैं बना हूँ तेरे लिए

कहती है मुझसे हर पल मेरी बेक़रारी
तू मेरी दुनिया,तू ही मेरी ज़िम्मेदारी
तुझपे किया है दिल ने बहुत भरोसा
तेरे ही लिए दिल मेरा सपने संजोता

रब से मैं माँगू हर पल दुआ ये
हमेशा मोहब्बत हम-तुम निभाएँ

तू बनी है मेरे लिए, woah
मैं बना हूँ तेरे लिए
तू बनी है मेरे लिए, woah
मैं बना हूँ तेरे लिए



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link