Mere Shyam

श्याम श्याम मेरे
श्याम श्याम मेरे
श्याम श्याम मेरे
श्याम श्याम मेरे

जपूं हर पल मैं तेरा नाम
जपूं हर पल मैं तेरा नाम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मेरे तीर्थ तू ही चारों धाम
मेरे तीर्थ तू ही चारों धाम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम

जब भी गिरा मैं मुझको तूने उठाया
तुझको पुकारा और तू दौड़ा आया

जब भी गिरा मैं मुझको तूने उठाया
तुझको पुकारा और तू दौड़ा आया
तू दौड़ा आया तू दौड़ा आया
मेरी सुबह तू ही मेरी शाम
मेरी सुबह तू ही मेरी शाम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मेरे तीर्थ तू ही चारों धाम
मेरे तीर्थ तू ही चारों धाम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम

मुरली मनोहर गोविंद प्यारे
तुम हो मेरी आँखों के तारे

मुरली मनोहर गोविंद प्यारे
तुम हो मेरी आँखों के तारे
आंखों के तारे आंखों के तारे
तुम्हें देखूं मैं आठों याम
तुम्हें देखूं मैं आठों याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मेरे तीर्थ तू ही चारों धाम
मेरे तीर्थ तू ही चारों धाम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम

सुन लो मेरे श्याम मुरारी
तुमसे यही है विनती हमारी

सुन लो मेरे श्याम मुरारी
तुमसे यही है विनती हमारी
विनती हमारी विनती हमारी
तेरे चरणों में निकलें प्राण
तेरे चरणों में निकलें प्राण
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मेरे तीर्थ तू ही चारों धाम
मेरे तीर्थ तू ही चारों धाम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम
मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम



Credits
Writer(s): Sumit Krishna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link