Ankhon Mein Teri Lofi

तेरे साथ-साथ ऐसा कोई नूर आया है
चाँद तेरी रोशनी का हल्का सा एक साया है
तेरी नज़रों ने दिल का किया जो हशर, असर ये हुआ
अब इनमें ही डूब के हो जाऊँ पार, यही है दुआ

आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं
हो, आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं
दिल को बना दे जो पतंग साँसे ये तेरी वो हवाएँ हैं

आई ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है
चाहे जिसे दूर से दुनिया, वो मेरे क़रीब है
कितना कुछ कहना है, फिर भी है दिल में सवाल कहीं
सपनों में जो रोज़ कहा है वो फिर से कहूँ या नहीं?

आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं
हो, आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं
दिल को बना दे जो पतंग साँसें ये तेरी वो हवाएँ हैं



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link