Krishna

लीलाओं से जिसने भरमाया
अपनी यशोदा मैया को
वो कौन है

प्यार करना जिसने सिखाया
संग मिलकर राधा के
वो कौन है

मोर पंख लगाए
जुड़ा सर पर सजाये
बंसी हाथ बजाये है कौन?

मुरली मनोहर ब्रिज की धरोहर
वो नन्दलाल गोपाल है
बंसी की धुन पर
सभ दुःख हर कर
आया कृष्णा हमारा है

मुरली मनोहर ब्रिज की धरोहर
वो नन्दलाल गोपाल है
बंसी की धुन पर
सभ दुःख हर कर
आया कृष्णा हमारा है

Music

नंदलाला है, मुरली वाला है
विष्णु का रूप है
मीरा के गीतों की धारा भी है

नंदलाला है, मुरली वाला है
विष्णु का रूप है
मीरा के गीतों की धारा भी है

इन्द्रकरोध से ब्रिज को बचाया
गोवर्धन गिरधारी वो
वृन्दावन में रास रचाए
चक्र सुदर्शन धारी जो

मोहन रूप बनाये, कान कुन्डल सजाये
दूध माखन चुराए है कौन?
मुरली मनोहर ब्रिज की धरोहर
वो नन्दलाल गोपाल है
बंसी की धुन पर
सभ दुःख हर कर
आया कृष्णा हमारा है

मुरली मनोहर ब्रिज की धरोहर
वो नन्दलाल गोपाल है
बंसी की धुन पर
सभ दुःख हर कर
आया कृष्णा हमारा है

मुरली मनोहर ब्रिज की धरोहर
वो नन्दलाल गोपाल है
बंसी की धुन पर
सभ दुःख हर कर
आया कृष्णा हमारा है

मुरली मनोहर ब्रिज की धरोहर
वो नन्दलाल गोपाल है
बंसी की धुन पर
सभ दुःख हर कर
आया कृष्णा हमारा है

Music



Credits
Writer(s): Rohan Ramesh Jaiswal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link