To Chala

एक अश्क़ गिरा, आंखों से मेरी, जब दिल रोया, यादों में तेरी।
चलना मुझको, तेरे संग ही... साथ चलना भी, अब तो मुमकिन नही।
तो चला, तेरी यादों से, तो चला, तेरे ख्वाबों से।

ऐसे पल थे कभी, मेरी ज़िंदगी में... खुशियों में मुस्कान थी।
अब माँगूँ रब से वो, वक़्त फिर से, बीता वक़्त लौटेगा कैसे।

तेरी नाराज़गी, रफ़्ता सी हुई, तेरे बिन मैं यूँ जीने लगा।
कल बारिश में, भीगा था मैं, आज तूफ़ां है ज़ख्मों का।
तो चला, तेरी यादों से, तो चला, तेरे ख्वाबों से।
तो चला, तो चला, तो चला, तो चला



Credits
Writer(s): Vsa Records Delhi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link