Zindagi

मैं ना जानूँ तुझे चाहती हूँ कब से
साँसें चलती हैं बस तेरे नाम से
कोई तो मिला दे मुझे मेरे रब से

कभी माँगा नहीं कुछ मैंने रब से
दुआ करती हूँ बस तेरे नाम से
कोई तो मिला दे मुझे मेरे रब से

ऐ, वक्त, थोड़ा तो ठहर जा
जी लेने दे इस पल को ज़रा
इक पल नहीं जीना अब
तुझसे मैं होके जुदा

मैं ज़िंदगी हूँ तेरी, तू ज़िंदगी है मेरा
तेरे सिवा कोई और नहीं मेरा
मैं ख़्वाब हूँ तेरी, तू ख़्वाब है मेरा
अब जीना-मरना तेरे संग, यारा

इक पल न सोचूँ तो, इक पल ना देखूँ तो
साँसें ना चलें
तेरी मैं हो जाऊँ, तुझमें समा जाऊँ
लग जा तू आके गले

हाँ, सच में ही ना सही, ख़्वाबों में ही सही
आके तू मुझसे मिले
क्या है पता, कल मिलें या ना मिलें
इस पल को तो जी ले

क्या चाहूँ और, पास तू है 'गर?
कुछ ना चाहूँ कभी तेरे बग़ैर
कुछ हो जाए तुझे तो अगर
लग जाए मेरी उमर

मैं साँस हूँ तेरी, तू साँस है मेरा
तेरे बिन अब तो ना जीना गँवारा
मैं प्यास हूँ तेरी, तू प्यास है मेरा
तेरे बिन कोई ना आएगा दुबारा

मैं ज़िंदगी हूँ तेरी, तू ज़िंदगी है मेरा
मुमकिन नहीं है तेरे बिना गुजारा
मैं ज़िंदगी हूँ तेरी, तू ज़िंदगी है मेरा
तू सिर्फ़ मेरे जीने का सहारा



Credits
Writer(s): Saroj Pattanayak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link