Terre Liye

रुसवा हो कर हमसे कभी दूर ना जाना
चाहे जो भी हो हमसे इश्क़ ज़रूर निभाना

रब की सौगात तू सनम
तुझको खोने से मैं डरूँ
तेरी ऑंखें है आयना
खुद को इनमें देखा करूँ

ये दिल की सुर्ख तनहाईयाँ
ये दिल की मस्त बेफ़िक्रियाँ
ये दिल की नरम गुस्ताखियाँ, तेरे लिए

ये दिल की सुर्ख तनहाईयाँ
ये दिल की मस्त बेफ़िक्रियाँ
ये दिल की नर्म गुस्ताखियाँ, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए

क्या करूँ मैं जान-ए-जाना?
दिल पे बस नहीं चलता है
तुझको देखते ही मेरा
ये जहाँ पिघलता है

ये दिल की ज़र्फ़ बेबाकियाँ
ये दिल की अश्क़ रुस्वाइयाँ
ये दिल की मुश्क़ बेचैनियाँ, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए

मेरे जिस्म-ओ-जाँ की गर्मी
मेरी हर तड़प का सागर
तेरे ही लिए ही मेरी
जीवन ज्योत है उजागर

ये दिल की सख्त अँगड़ाईयाँ
ये दिल की ज़पट्ट गहराईयाँ
ये दिल की तंग बेताबियाँ, तेरे लिए
तेरे लिए

रब की सौगात तू सनम
तुझको खोने से मैं डरूँ
तेरी ऑंखें है आयना
खुद को इनमें देखा करूँ

ये दिल की सुर्ख तनहाईयाँ
ये दिल की मस्त बेफ़िक्रियाँ
ये दिल की नरम गुस्ताखियाँ, तेरे लिए

ये दिल की सुर्ख तनहाईयाँ
ये दिल की मस्त बेफ़िक्रियाँ
ये दिल की नर्म गुस्ताखियाँ, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link