Ek Tarfa

इश्क़ है तुझसे ही
पहला ही, आख़िरी
तू ये ना समझा

एक-तरफ़ा है मेरा प्यार
एक-तरफ़ा रे
एक-तरफ़ा है मेरा प्यार
एक-तरफ़ा रे

टूट के चाहा मैंने तुझको
तोड़ा तुमने वादा
तू क्या जाने
प्यार किया तुझको ख़ुद से ज़्यादा

किया इक़रार मैंने जब भी
किया इक़रार मैंने जब भी
तूने किया इंकार

एक-तरफ़ा है मेरा प्यार
एक-तरफ़ा रे
एक-तरफ़ा है मेरा प्यार
एक-तरफ़ा रे

सपना देखा जब भी मैंने
हर सपने में तू था
आँख में मेरी अक्स था तेरा
तूने ना पहचाना

बदले में तूने दिया
बदले में तूने दिया
इन आँखों को इंतज़ार

एक-तरफ़ा है मेरा प्यार
एक-तरफ़ा रे
एक-तरफ़ा है मेरा प्यार
एक-तरफ़ा रे

एक-तरफ़ा है मेरा प्यार
एक-तरफ़ा रे
एक-तरफ़ा है मेरा प्यार
एक-तरफ़ा रे



Credits
Writer(s): Gaurav Chatterji, Sandeep Gaur
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link