Mast Nazro Se

सा सा सा सा नि सा गा रे सा सा सा
पा मा गा रे सा
सा सा सा नि सा गा रे सा सा सा सा सा

मस्त नज़रों से...
मस्त नज़रों से जिस का पड़ा वास्ता
वो हसीनों के जलवों पे मारा गया
मस्त नज़रों से जिस का पड़ा वास्ता
वो हसीनों के जलवों पे मारा गया

हुस्न वालों ने जिस को भी दिल दे दिया
हुस्न वालों ने जिस को भी दिल दे दिया
उस को "दीवाना मजनूँ" पुकारा गया
मस्त नज़रों से जिस का पड़ा वास्ता
वो हसीनों के जलवों पे मारा गया

आँखें तलवार, अबरू हैं ख़ंजर तने
ज़ुल्फ़ बलखाए तो काली नागिन बने
नि सा गा रे सा नि सा नि पा धा
पा मा पा नि सा
आँखें तलवार, अबरू हैं ख़ंजर तने
ज़ुल्फ़ बलखाए तो काली नागिन बने

हुस्न वालों के...
हुस्न वालों के रंगीं हसीं बदन को
फ़ूलों-कलियों की तरह निखारा गया
मस्त नज़रों से...
मस्त नज़रों से जिस का पड़ा वास्ता
वो हसीनों के जलवों पे मारा गया

शोख़ जलवों में मस्ती भरी शोख़ियाँ
हर अदा में है जादू भरी शोख़ियाँ
शोख़ जलवों में मस्ती भरी शोख़ियाँ
हर अदा में है जादू भरी शोख़ियाँ

हुस्न वालों की...
हुस्न वालों की बस्ती में जो आ गया
लौट कर ना कभी फ़िर दोबारा गया
मस्त नज़रों से...
मस्त नज़रों से जिस का पड़ा वास्ता
वो हसीनों के जलवों पे मारा गया

हुस्न वालों ने जिस को भी दिल दे दिया
हुस्न वालों ने जिस को भी दिल दे दिया
उस को "दीवाना मजनूँ" पुकारा गया
मस्त नज़रों से जिस का पड़ा वास्ता
वो हसीनों के जलवों पे मारा गया



Credits
Writer(s): Various Artists
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link