Rakshas Mama Re

बुद्धि में संकट तेरी, संकट में बुद्धि
है ठिकाने पे बुद्धि तेरी लाए, लाए
बुद्धि में संकट तेरी, संकट में बुद्धि
है ठिकाने पे बुद्धि तेरी लाए

राक्षस मामा रे, रात का है सूर्य रे
कड़ू-कड़ू बोले रे ग़ुस्से में तू, हाय
अरे, समझ तेरी घास चरी जाए

हो-हो, राक्षस मामा रे, रात का है सूर्य रे
कड़ू-कड़ू बोले रे ग़ुस्से में तू, हाय
अरे, समझ तेरी घास चरी जाए

हो, वीरा-वीरा, वीरा-वीरा, मेरा मामा वीरा रे
उसकी भुजाएँ जैसे बरगदों की जड़ें रे
आज वो हारेगा नन्ही सी एक भेड़ से
राजपाट छोड़ के भाग जाए
हो, मूँछें भी गिरेंगी, गिरें-गिरें

बुद्धि में संकट तेरी, संकट में बुद्धि
है ठिकाने पे बुद्धि तेरी लाए

तूफ़ाँ हूँ मैं, तूफ़ाँ हूँ मैं
कोई नहीं मेरे जैसा, मेरे जैसा
मेरा आना है तबाही
आगे कोई रोके नहीं, ना (ना-ना-ना)

कोई देवा, कोई शक्ति
कोई बल, कोई भक्ति मेरे आगे टिकती नहीं
कंसा हूँ मैं
मेरे जैसी हस्ती नहीं, ना (ना-ना-ना)

बालक रे (बालक रे), बालक रे (बालक रे)
सारे जग, सारे लोक जीता है रे
सारे सागर, सारे पर्वत जीता है रे
कोई ऐसा, कोई ऐसा राजा नहीं, ना (ना-ना-ना)

यहाँ नहीं, वहाँ नहीं, कहीं नहीं
मेरा योग्य प्रतिद्वंदी कोई नहीं
मैं ही दुष्ट, बुद्धिमानी
कहो सारे, हाँ (हाँ-हाँ-हाँ)

हवा की है, हवा की है ये सवारी
सूर्या का, सूर्या का तिलकधारी
सारी दिशाएँ हैं दासियाँ मेरी, हाँ

हो, होश की दवा तो लीजिए ज़रा
ये नन्हा दिल मेरा, लज्जा करो
डराते हो क्यूँ मुझको तुम भला?

बल दिखाए क्या
छल करे है क्या, मारोगे जी क्या?
या जाल में ही अपने
प्यारे, तू फँसेगा क्या?

हे, ऐया रे, ऐया रे
नाच, मामा, ऐया रे, हो
हे, तैया-तैया-तैया रे, हो

राक्षस मामा रे, रात का है सूर्य रे
कड़ू-कड़ू बोले रे ग़ुस्से में तू, हाय
अरे, समझ तेरी घास चरी जाए

हो-हो, राक्षस मामा रे, रात का है सूर्य रे
कड़ू-कड़ू बोले रे ग़ुस्से में तू, हाय
अरे, समझ तेरी घास चरी जाए

हे, हे, हे
हे, हे
हे, मामा, मा-, मा...
मा-मा-मा-मा-मा-मामा

हे, राक्षस मामा

हे, राक्षस मामा

मामा, मामा
मामा, मामा

हरा दिया, हरा दिया
हरा दिया, हरा दिया
हरा दिया, हरा दिया ना



Credits
Writer(s): A.r. Rahman, Mehboob
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link