MujhsE door

जितनी भी हैं ये कसमें
उतने ही हैं बहाने
मुझसे दूर जाने के
मुझसे दूर

(हो!)

मैं दित्ता तैनू सारा
कमी किथों रह गयी वे
छड्ड दित्ता जग्ग सारा
हुण दस् कित्थे जाऊ मैं

की मैं इन्ना ही बुरा
हूँ मेरी जान?
दिल चों कड्णा
इन्ना सौखा हो गया

या तां उस दिल विच मैं
कदे वी नी वस्सेया सी

जितनी भी हैं ये कसमें
उतने ही हैं बहाने
मुझसे दूर जाने के
मुझसे दूर

चाहे जितना प्यार कर लूँ मैं
कोई होगा खड़ा देहलीज़ पे
तुझे मुझसे दूर करने को
मुझसे दूर

(हो!)

मैं दित्ता तैनू सारा
कमी किथों रह गयी वे
छड्ड दित्ता जग्ग सारा
हुण दस् कित्थे जाऊ मैं

की मैं इन्ना ही बुरा
हूँ मेरी जान?
दिल चों कड्णा
इन्ना सौखा हो गया

या तां उस दिल विच मैं
कदे वी नी वस्सेया सी



Credits
Writer(s): Shy Wry
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link