Mere Piya Ke Ghar

आ चंदा उतर के आ
आ चंदा उतर के आ
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर

आ चंदा उतर के आ
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
हाए, मेरे पिया के घर
हाए, मेरे पिया के घर

बैठी वो रूठ के मेरे कुछ बात पे
बैठी वो रूठ के मेरे कुछ बात पे
उसको तू समझाया कर
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर हाए, मेरे पिया के घर

आ चंदा उतर के आ
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, हाए, मेरे पिया के घर

तेरे जैसा पिया मेरा, मिलता-जुलता है चेहरा
तू जब घटता-बढ़ता रहे, तुझको वो निहारता रहे
हो, तेरे जैसा पिया मेरा, मिलता-जुलता है चेहरा
तू जब घटता-बढ़ता रहे, तुझको वो निहारता रहे

शरम से नज़र झुकाई हैं
शरम से नज़र झुकाई हैं
लगे ना किसी की नज़र

मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
हाए, मेरे पिया के घर
आ चंदा उतर के आ
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, हाए-हाए, मेरे पिया के घर

मेरे पिया, मेरे पिया, मेरे पिया, मेरे पिया
मेरे पिया, मेरे पिया

छूपा ना कर तू बदरी में
मेरे पिया की गलियों में
करता है वो लाख बहाना
माने ना वो किसी का कहना

हो, छूपा ना कर तू बदरी में
मेरे पिया की गलियों में
करता है वो लाख बहाना
माने ना वो किसी का कहना

अनछुई कोमल सा है
अनछुई कोमल सा है
इसी बात का है डर, हाए, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर

आ चंदा उतर के आ
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, हाए, मेरे पिया के घर
मेरे पिया के घर, मेरे पिया के घर



Credits
Writer(s): Pankaj Jal, Arjun Meher
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link