Jahan Base Dil

जहाँ बसे दिल, वहीं है दुनिया बसानी
जहाँ बसे दिल, वहीं है दुनिया बसानी
ज़िंदगी छोटी सी कहानी

बाँहों में तेरी बीतेगी अब ज़िंदगानी
बाँहों में तेरी बीतेगी अब ज़िंदगानी
ज़िंदगी छोटी सी कहानी

मेरी दो बाँहों के दरमियाँ तू
ख़ुशियाँ हैं मेरी वहीं, जहाँ तू
चाहूँ तुझ को हद से भी ज़्यादा
चाहे ले-ले कोई इम्तिहाँ तू

आशिक़ मैं तेरा, तू ही है मेरी दीवानी
आशिक़ मैं तेरा, तू ही है मेरी दीवानी
ज़िंदगी छोटी सी कहानी

जहाँ बसे दिल, वहीं है दुनिया बसानी
ज़िंदगी छोटी सी कहानी

आज़माइश के पल भी आएँगे
वो हँसाएँगे, वो रुलाएँगे
आज़माइश के पल भी आएँगे
वो हँसाएँगे, वो रुलाएँगे
तुम अगर मेरा साथ दोगे तो
दर्द में हम भी मुस्कुराएँगे

तेरे दम से है धड़कनों की रवानी
तेरे दम से है धड़कनों की रवानी
ज़िंदगी छोटी सी कहानी

जहाँ बसे दिल, वहीं है दुनिया बसानी
जहाँ बसे दिल, वहीं है दुनिया बसानी
ज़िंदगी छोटी सी कहानी

बाँहों में तेरी बीतेगी अब ज़िंदगानी
बाँहों में तेरी बीतेगी अब ज़िंदगानी
ज़िंदगी छोटी सी कहानी

ज़िंदगी छोटी सी कहानी
ज़िंदगी छोटी सी कहानी



Credits
Writer(s): Arvind Barot
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link