Kyun

जाना ही था तो आया ही क्यूँ?
होके जुदा, दिल ये रोया है क्यूँ?

तेरे साथ कब मैं ख़ुश था?
तेरे बिन कब मैं ख़ुश हूँ?
होके जुदा, दिल ये रोया है क्यूँ?

क्यूँ?
क्यूँ?

सपने भी अखियों से रूठे-रूठे
दिल से ही दिल के भरोसे टूटे
ग़ुरूर था, फ़ितूर था, तू ही है बस मेरा

समझे ना तू कुछ बातें मेरी
ना समझा मैं कुछ बातें तेरी
अब रोएँ क्यूँ? पछताएँ क्यूँ?
होना था जो हुआ

तेरे साथ कब मैं ख़ुश था?
तेरे बिन कब मैं ख़ुश हूँ?
होके जुदा, दिल ये रोया है क्यूँ?

क्यूँ?
क्यूँ?

क्यूँ? क्यूँ?
क्यूँ? क्यूँ?
क्यूँ? क्यूँ?

क्यूँ? क्यूँ?
क्यूँ? क्यूँ?
क्यूँ? क्यूँ?



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa, Rahul Sathu, S.k. Khalish
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link