Dil Tujhko Chahe (Cover)

तेरी गलियों में आ के, तेरी खिड़की पे ताकें
खिड़की पे आजा, जान-ए-जाँ
तू घर की छत पे आ के, काग़ज पे लिख के बता दे
कल हमको मिलना है कहाँ?

लफ़्ज़ों में ये क्या कहना
आँखों से तू पढ़ लेना

दिल तुझको चाहे बेपनाह
होंठों से ये क्या कहना
साँसों में तू, सुन ले ना
दिल तुझको चाहे बेपनाह

शाम जो हुई, मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
बेवजह तेरी गली से रोज़ ही गुज़रता हूँ
भूल से कहीं मुझे तू मिल जाए यार, हाँ

इक यही दुआ तो करके
घर से मैं निकलता हूँ

तेरी गलियों में आ के, तेरी खिड़की पे ताकें
खिड़की पे आजा, जान-ए-जाँ
तू घर की छत पे आ के, काग़ज पे लिख के बता दे
कल हमको मिलना है कहाँ?



Credits
Writer(s): Sayeed Quadri, Yakshaj Jagtap
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link