Saawan Ki Boondein

इनायत ऐसी हुई मुझ पर
दुआ बन के मिला है तू

इनायत ऐसी हुई मुझ पर
दुआ बन के मिला है तू
किए सज्दे अदा रब के
मेरी चाहत का सिला है तू

असर तेरा है इस क़दर
असर तेरा है इस क़दर

बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताए पल
रहेंगे याद सदा, दिलबर

बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताए पल
रहेंगे याद सदा, दिलबर

बेचैनियों में भी चैन आया
जब से क़रीब मैंने तुझको है पाया

Whoa, बेचैनियों में भी चैन आया
जब से क़रीब मैंने तुझको है पाया
मेरी सुबह है रोशन तुझसे
साथ मेरे रहना तू बन के साया
साथ मेरे रहना तू बन के साया

फिरा मैं किस तरह दर-दर
तुझे पाने को, हमसफ़र

बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताए पल
रहेंगे याद सदा, दिलबर

बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताए पल
रहेंगे याद सदा, दिलबर

मेरी ज़िंदगी का लम्हा है तू वो
जिसको गुज़ारा मैंने ख़ुशी से

हाँ, मेरी ज़िंदगी का लम्हा है तू वो
जिसको गुज़ारा मैंने ख़ुशी से
तुझे देख कर ही मुझे प्यार आए
इश्क़ किया है मैंने तुझी से
इश्क़ किया है मैंने तुझी से

मेरी ख़ुशहाल दुनिया में
तेरे लिए प्यार बेशुमार

बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताए पल
रहेंगे याद सदा, दिलबर

बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताए पल
रहेंगे याद सदा, दिलबर



Credits
Writer(s): Rashid Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link