Sataya Na Karo

शुरू होने से पहले ख़तम क्यूँ हो गया?
ना जाने इश्क़ मेरा कहाँ है खो गया

शुरू होने से पहले ख़तम क्यूँ हो गया?
ना जाने इश्क़ मेरा कहाँ है खो गया

आँखों को इतना सताया ना करो
ज़िद छोड़ दो अपनी, मान जाया भी करो
आँखों को इतना सताया ना करो
ज़िद छोड़ दो अपनी, मान जाया भी करो
मान जाया भी करो, मान जाया भी करो
आँखों को इतना सताया ना करो

ओ, मान लिया, सब मेरी ख़ता है
नाराज़गी तेरी ना बेवजह है

ओ, मान लिया, सब मेरी ख़ता है
नाराज़गी तेरी ना बेवजह है
फिर एक दफ़ा तुम मुड़ कर तो देखो
तेरे सिवा मुझमें मेरा भी क्या है

बातों पे ऐसे रूठ जाया ना करो
ज़िद छोड़ दो अपनी, मान जाया भी करो
आँखों को इतना सताया ना करो
ज़िद छोड़ दो अपनी, मान जाया भी करो
मान जाया भी करो, मान जाया भी करो
आँखों को इतना सताया ना करो

आँखों को इतना सताया ना करो



Credits
Writer(s): Gaurav Pandey, Mann Taneja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link