Chahunga Main Tujhe

चाहूँगा मैं तुझे साँझ-सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं ना दूँगा, आवाज़ मैं ना दूँगा

चाहूँगा मैं तुझे साँझ-सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं ना दूँगा, आवाज़ मैं ना दूँगा
चाहूँगा मैं तुझे साँझ-सवेरे

देख, मुझे सब है पता
सुनता है तू मन की सदा
देख, मुझे सब है पता
सुनता है तू मन की सदा

मितवा, मेरे यार, तुझको बार-बार
आवाज़ मैं ना दूँगा, आवाज़ मैं ना दूँगा

चाहूँगा मैं तुझे साँझ-सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं ना दूँगा, आवाज़ मैं ना दूँगा
चाहूँगा मैं तुझे साँझ-सवेरे

दर्द भी तू, चैन भी तू
दरस भी तू, नैन भी तू
दर्द भी तू, चैन भी तू
दरस भी तू, नैन भी तू

मितवा, मेरे यार, तुझको बार-बार
आवाज़ मैं ना दूँगा, आवाज़ मैं ना दूँगा

चाहूँगा मैं तुझे साँझ-सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं ना दूँगा, आवाज़ मैं ना दूँगा
आवाज़ मैं ना दूँगा, आवाज़ मैं ना दूँगा



Credits
Writer(s): Sonu Nigam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link