Broken Dreams
सपने टूटे हैं, तभी सपने बने हैं
सपने जिए हैं क्योंकि सपने बड़े हैं
कोई नहीं ग़ैर, तभी अपने खड़े हैं
आज खुद के लिए ही हम खुद से लड़े हैं
अब पीछे नहीं हट सकते
हम दिल के साफ़, लंबा बैर नहीं रख सकते
बस मुझे बैर मेरे अपने अतीत से
हम ठीक से भी बात जिसके बारे में नहीं कर सकते
मुझसे ना पूछो कैसा कल था मैं
आज में रह के भी दिल को करता हल्का मैं
पास में रह के भी दूर काफ़ियों से चलता मैं
दिल की कह देता ताकि ग़म रहे जलता
माँ कहती, "ज़िंदगी का साथ है
ग़म और खुशी की साली साजिशें नापाक हैं
तू काम कर क्योंकि तेरे सर पे इनाम है
ये ताज क्या ही ख़ास, इसके tattoo बड़े आम हैं"
Haha! वैसे बात तो सही है
जो बात का नहीं वो अपने बाप का नहीं है
जो डर के जिया वो मेरे साथ का नहीं है
ये राजा किसी धरम या जात का नहीं है
तभी बाँटता नहीं है
किसी भी बात को
मैं अपनों के लिए खड़ा मिलूँ आधी रात को
मैं जागता हूँ ताकि घर वाले मेरे चैन से सोके उठें
और कभी ना फ़ैलाना पड़े हाथ को, बस साथ दो
बाक़ी मैं देख लूँगा
सपनों की चादर अपने हाथों में लपेट लूँगा
और खींच के करूँगा इतनी बड़ी
अगले दो साल में
एक show का सबसे मोटा rate लूँगा
Blueprint knows how to deal
Bad boy ਸਾਥ ਔਰ ਮੈਂ ਚੰਗਾ ਕਰਾਂ feel
जब stage पे चढ़ूँ तो होतीं flashlights on
King's clan जानता है
How to make a perfect Reel
सपने टूटे हैं, तभी सपने बने हैं
सपने जिए हैं क्योंकि सपने बड़े हैं
कोई नहीं ग़ैर, तभी अपने खड़े हैं
आज खुद के लिए ही हम खुद से लड़े हैं
अब पीछे नहीं हट सकते
हम दिल के साफ़, लंबा बैर नहीं रख सकते
बस मुझे बैर मेरे अपने अतीत से
हम ठीक से भी बात जिसके बारे में नहीं कर सकते
मुँह पे गाली किस बात की तमीज़ है
ये प्यार है हमारा, जो भी हमारे अज़ीज़ हैं
ना बताओ कैसे चलती है ज़िंदगी
हमसे बात करने की भी लगती fees है
सब ease है, बस hard एक ही चीज़
She know it pretty well
When she get down on her knees
वो कहती करती प्यार है, but I don't believe her
जो पहली बार में हो गया उसमें वफ़ा की क्या चीज़?
मैं नहीं ढूँढता, तू भी ना ढूँढा कर
जिन्हें भी मिलना होगा, मिल जाएँगे, ख़ुदा कर
शहर है बड़ा काफ़ी, रस्ते ना पूछा कर
तूने भी हैं खेल खेले बहुतों से छुपा कर
Shh, let me spend some money
It's the only thing that's gonna make me your honey
I'm just a boo, now isn't that funny?
तू जिसको जानती भी नहीं उसकी बनने चली, ख़ैर
ये सारी फ़ालतू की बात है
नाम और नज़र की साली साजिशें नापाक हैं
मैं काम कर रहा हूँ क्योंकि सर पे इनाम है
वो प्यार क्या ही देंगी जिनकी चाहत बड़ी आम है
Haha! वैसे बात तो सही है
जो बुझ ही गया वो सगा आग का नहीं है
जो आग का नहीं तो मेरे साथ का नहीं है
जो साथ का नहीं तो किसी बात का नहीं है
सपने जिए हैं क्योंकि सपने बड़े हैं
कोई नहीं ग़ैर, तभी अपने खड़े हैं
आज खुद के लिए ही हम खुद से लड़े हैं
अब पीछे नहीं हट सकते
हम दिल के साफ़, लंबा बैर नहीं रख सकते
बस मुझे बैर मेरे अपने अतीत से
हम ठीक से भी बात जिसके बारे में नहीं कर सकते
मुझसे ना पूछो कैसा कल था मैं
आज में रह के भी दिल को करता हल्का मैं
पास में रह के भी दूर काफ़ियों से चलता मैं
दिल की कह देता ताकि ग़म रहे जलता
माँ कहती, "ज़िंदगी का साथ है
ग़म और खुशी की साली साजिशें नापाक हैं
तू काम कर क्योंकि तेरे सर पे इनाम है
ये ताज क्या ही ख़ास, इसके tattoo बड़े आम हैं"
Haha! वैसे बात तो सही है
जो बात का नहीं वो अपने बाप का नहीं है
जो डर के जिया वो मेरे साथ का नहीं है
ये राजा किसी धरम या जात का नहीं है
तभी बाँटता नहीं है
किसी भी बात को
मैं अपनों के लिए खड़ा मिलूँ आधी रात को
मैं जागता हूँ ताकि घर वाले मेरे चैन से सोके उठें
और कभी ना फ़ैलाना पड़े हाथ को, बस साथ दो
बाक़ी मैं देख लूँगा
सपनों की चादर अपने हाथों में लपेट लूँगा
और खींच के करूँगा इतनी बड़ी
अगले दो साल में
एक show का सबसे मोटा rate लूँगा
Blueprint knows how to deal
Bad boy ਸਾਥ ਔਰ ਮੈਂ ਚੰਗਾ ਕਰਾਂ feel
जब stage पे चढ़ूँ तो होतीं flashlights on
King's clan जानता है
How to make a perfect Reel
सपने टूटे हैं, तभी सपने बने हैं
सपने जिए हैं क्योंकि सपने बड़े हैं
कोई नहीं ग़ैर, तभी अपने खड़े हैं
आज खुद के लिए ही हम खुद से लड़े हैं
अब पीछे नहीं हट सकते
हम दिल के साफ़, लंबा बैर नहीं रख सकते
बस मुझे बैर मेरे अपने अतीत से
हम ठीक से भी बात जिसके बारे में नहीं कर सकते
मुँह पे गाली किस बात की तमीज़ है
ये प्यार है हमारा, जो भी हमारे अज़ीज़ हैं
ना बताओ कैसे चलती है ज़िंदगी
हमसे बात करने की भी लगती fees है
सब ease है, बस hard एक ही चीज़
She know it pretty well
When she get down on her knees
वो कहती करती प्यार है, but I don't believe her
जो पहली बार में हो गया उसमें वफ़ा की क्या चीज़?
मैं नहीं ढूँढता, तू भी ना ढूँढा कर
जिन्हें भी मिलना होगा, मिल जाएँगे, ख़ुदा कर
शहर है बड़ा काफ़ी, रस्ते ना पूछा कर
तूने भी हैं खेल खेले बहुतों से छुपा कर
Shh, let me spend some money
It's the only thing that's gonna make me your honey
I'm just a boo, now isn't that funny?
तू जिसको जानती भी नहीं उसकी बनने चली, ख़ैर
ये सारी फ़ालतू की बात है
नाम और नज़र की साली साजिशें नापाक हैं
मैं काम कर रहा हूँ क्योंकि सर पे इनाम है
वो प्यार क्या ही देंगी जिनकी चाहत बड़ी आम है
Haha! वैसे बात तो सही है
जो बुझ ही गया वो सगा आग का नहीं है
जो आग का नहीं तो मेरे साथ का नहीं है
जो साथ का नहीं तो किसी बात का नहीं है
Credits
Writer(s): King
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.