Aapko Dekh Kar

आप को देख कर मुस्कुराने लगे
दर्द मेरे आज सारे आप को देख कर

ख़ाली सी आँखें ये आप से भर गई
ख़्वाबों की इनमें अब कुछ जगह ना रही
हम भी हम ना रहे

आप को देख कर मुस्कुराने लगे
दर्द मेरे आज सारे आप को देख कर

खो कर तेरी गलियों में, मैंने पाया मेरा पता
ग़म थे, फिर ख़ुशियों से हुआ मेरा है राब्ता
खो कर तेरी गलियों में, मैंने पाया मेरा पता
ग़म थे, फिर ख़ुशियों से हुआ मेरा है राब्ता

ख़ाली सी आँखें ये आप से भर गई
ख़्वाबों की इनमें अब कुछ जगह ना रही
हम भी हम ना रहे

आप को देख कर मुस्कुराने लगे
दर्द मेरे आज सारे आप को देख कर



Credits
Writer(s): Gourov Dasgupta, Farhan Memon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link