Chaahat

देखनी है अगर
मेरी चाहत तुझे
दिल पे रख हाथ
महसूस कर ले मुझे
देखनी है अगर
मेरी चाहत तुझे
दिल पे रख हाथ
महसूस कर ले मुझे

तेरी धड़कन न बढ़ जाए तो फिर कहना सनम
तेरी धड़कन न बढ़ जाए तो फिर कहना सनम
तेरी आंखों में फिर मेरी तस्वीर हो
और मुक्कमल मोहब्बत भी होगी तुझे
देखनी है अगर

जीते हैं हर पल तुम्हीं को
बहोत खास हो तुम हमारे
जीते हैं हर पल तुम्हीं को
बहोत खास हो तुम हमारे
थोड़ी सी अब तुम फिक्र कर लो ना
सोचो जरा तुम मेरे लिए भी कभी
थोड़ी सी अब तुम फिक्र कर लो ना
सोचो जरा तुम मेरे लिए भी कभी
जिद है हमारी कि तुझको ही चाहेंगे हम
देखनी है अगर
मेरी चाहत तुझे
दिल पे रख हाथ
महसूस कर ले मुझे
देखनी है अगर

कितनी मोहब्बत है तुमसे
बताना नहीं आया हमको
कितनी मोहब्बत है तुमसे
बताना नहीं आया हमको
थोड़ी सी नजरें करम कर लो ना
मांगा ही क्या था दिल के सिवा कुछ कभी
थोड़ी सी नजरें करम कर लो ना
मांगा ही क्या था दिल के सिवा कुछ कभी
जिद है हमारी कि तुझको ही चाहेंगे हम

देखनी है अगर
मेरी चाहत तुझे
दिल पे रख हाथ
महसूस कर ले मुझे
तेरी धड़कन न बढ़ जाए तो फिर कहना सनम
तेरी धड़कन न बढ़ जाए तो फिर कहना सनम
तेरी आंखों में फिर मेरी तस्वीर हो
और मुक्कमल मोहब्बत भी होगी तुझे



Credits
Writer(s): Zaki Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link