Chali Jaye

सूरज ढलते ही चली आएँ
तेरी यादें तुझ सी क्यूँ ना चली जाएँ?
पलकों पे आँसू भी ना आएँ
तेरी यादें तुझ सी क्यूँ ना चली जाएँ?

मेरे दिल की यही आरज़ू
कि तुझसे हो जाऊँ रू-ब-रू
लौट आ तू, है मेरी जान तू
इस दिल को फ़िर जगा दे तू

तेरी बाँहों में थी सुबह मेरी
रात ढलते ही पाऊँ ख़ुद को यहीं
तुझसे ही मैं था, मुझसे तू

साँसें जो मैं लूँ, तू उनमें ही थी
तुझसे ज़िंदगानी जैसे महक उठी
तेरे बिन तू ही बता कैसे जियूँ

मेरे दिल की यही आरज़ू
कि तुझसे हो जाऊँ रू-ब-रू
लौट आ तू, है मेरी जान तू
इस दिल को फ़िर जगा दे तू

सूरज ढलते ही चली आएँ
तेरी यादें तुझ सी क्यूँ ना चली जाएँ?
पलकों पे आँसू भी ना आएँ
तेरी यादें तुझ सी क्यूँ ना चली जाएँ?

मेरे दिल की यही आरज़ू
कि तुझसे हो जाऊँ रू-ब-रू
लौट आ तू, है मेरी जान तू
इस दिल को फ़िर जगा दे तू



Credits
Writer(s): . Shayna, Tushar S Wader
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link