Bholenath - Lofi Sleep Version

Presented by Ak Nagar

ओ, भोले मेरे (भोले मेरे), तेरे दर पर आए (दर पर आए)
तू ही हम सब की नैया पार लगाए
ओ, भोले मेरे (भोले मेरे), तेरे दर पर आए (दर पर आए)
तू ही हम सब की नैया पार लगाए

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
मेरे भोले बाबा

तेरा रूप निराला, मेरे भोले बाबा
तेरे दर पर आए, तू कष्ट मिटाना
मेरी बिगड़ी, भोले, बना दे, मुझे दर्शन अपने करा दे
तेरे सर पर चंदा, बाबा, गले में नाग विराजे

ओ, भोले मेरे, तेरे दर पर आए
तू ही हम सब की नैया पार लगाए

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
मेरे भोले बाबा

तीनों लोक में तू है, कण-कण में तू है
मेरा जीवन तू, भोले, मेरी मृत्यु तू है
तीनों लोक में तू है, कण-कण में तू है
मेरा जीवन तू, भोले, मेरी मृत्यु तू है

सब तेरी है माया, मेरे भोले बाबा
कालकोट विष पीकर संसार बचाया

ओ, भोले मेरे, तेरे दर पर आए
तू ही हम सब की नैया पार लगाए
ओ, भोले मेरे, तेरे दर पर आए
तू ही हम सब की नैया पार लगाए

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
मेरे भोले बाबा

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
मेरे भोले बाबा



Credits
Writer(s): Akhil Gautam, Koki Beats
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link