Ishara To Karo JI

ख़्वाबों में सही, पुकारा तो करो जी
ख़्वाबों में सही, पुकारा तो करो जी
इक बार यही जुर्म दोबारा तो करो जी
दिल क़दमों में रख दूँगी, इशारा तो करो जी
पुकारा तो करो जी
हो-हो, दिल क़दमों में रख दूँगी, इशारा तो करो जी
पुकारा तो करो जी

इस दिल की दीवारों पे तेरा ही नाम लिखा है
पढ़ लो जी आ कर तुम, बस यही इल्तिजा है
होंठों पे आ जाएँगे जज़्बात वफ़ा के
कुछ वक़्त मेरे संग गुज़ारा तो करो जी

थोड़ा सा ख़याल हमारा तो करो जी
दिल क़दमों में रख दूँगी, इशारा तो करो जी
पुकारा तो करो जी
हाँ-हाँ, दिल क़दमों में रख दूँगी, इशारा तो करो जी
हाँ, पुकारा तो करो जी

बरसे हैं आसमानों से इश्क़ वाली बारिशें
आओ ना, भीग जाओ ना, ये मौसम की सिफारिशें
रख दो ना मेरे हाथों पे अब अपनी लकीरें
जुड़ने दो दो नसीबों को, ये हैं मेरे ख़्वाहिशें

ख़ुद में कभी हमें उतारा तो करो जी
दिल क़दमों में रख दूँगी, इशारा तो करो जी
पुकारा तो करो जी
हाँ-हाँ, दिल क़दमों में रख दूँगी, इशारा तो करो जी
हो, पुकारा तो करो जी



Credits
Writer(s): Raj Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link