Jhar Jhar Baheta Hai

हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना
हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना
हो, करना है जब प्यार तो फिर किसी से क्या डरना?
हो, जिया करे धक-धक, हवा चले सर-सर, झर-झर
झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना
हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना

अरे, अब ना मिले तो फिर कब मिलेंगे
मिलने का है ये ज़माना
अब ना कहा तो फिर कब कहेंगे
हम अपने दिल का फ़साना

ये रुत, ये मौसम गुज़र जाएँगे यूँ ही वर्ना
हो, जिया करे धक-धक, हवा चले सर-सर, झर-झर
हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना
हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना

मैं दिल ही दिल में कब से ना जाने
तेरे लिए मर रही थी
लेकिन ये तुझसे कहती मैं कैसे
लोगों से मैं डर रही थी

चोरी से, चुपके से मुश्किल है अब आहें भरना
हो, जिया करे धक-धक, हवा चले सर-सर, झर-झर
हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना
हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना

आ, आज दोनों एक-दूसरे के
शिकवे-गिले दूर कर दें
तू मेरा मजनूँ, मैं तेरी लैला
ये बात मशहूर कर दें

मेरी क़सम तुझको, इनकार तू अब ना करना
हो, जिया करे धक-धक, हवा चले सर-सर, झर-झर
झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना

हो, करना है जब प्यार तो फिर किसी से क्या डरना?
हो, जिया करे धक-धक, हवा चले सर-सर, झर-झर
हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना
हो, झर-झर बहता है, हम से कहता है झरना



Credits
Writer(s): R.d. Burman, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link