Udd Gaya Rocket (From "Rocket Gang")

नाचणा नाचणा
अइयो नाचणा
नाचणा नाचणा
अइयो नाचणा
नाचणा नाचणा
अइयो नाचणा
नाचणा नाचणा
नाचणा नाचणा
अइयो नाचणा
ओ आज मेरा दिल करदा दिल करदा
करदा सबको चित कर दूँ
ओ आज मेरा दिल करदा दिल करदा
करदा सब कुछ हिट कर दूँ
थोड़ा फायर लगाने को
तुझे हायर ले जाने को
शोफुल्ल से भी लागे
हमें जलाने को,देखो उड़ गया राकेट
अब चीड़ गया राकेट
फिर उड़ गया राकेट
सर चढ़ गया राकेट
नाचणा नाचणा
हाय नाचणा
नाचणा नाचणा
हाय नाचणा
नाचणा नाचणा
हाय नाचणा
देखो उड़ गया राकेट
अब चीड़ गया राकेट
मैं फटु सीधा अभी
क्या कल करना
ओ जाके तारों से गल करना
हां उड़कर उड़कर उड़कर है चलना
बादलों के बगल में रहना है
ओ भागो जिसे सम्भल के चलना है
हां उड़कर उड़कर उड़कर है चलना
उड़े चलो हो हाँ उड़े चलो हो
संग मेरे संग मेरे जुड़े चलो हो
उड़े चलो हो उड़े उड़े चलो
संग मेरे जुड़े चलो
ओ आज मेरा दिल करदा दिल करदा
करदा सबको चित कर दूँ
ओ आज मेरा दिल करदा दिल करदा
करदा सब कुछ हिट कर दूँ
थोड़ा फायर लगाने को
तुझे हायर ले जाने को
शोफुल्ल से भी लागे
हमें जलाने को
देखो उड़ गया राकेट
अब चीड़ गया राकेट
उड़े चलो हाँ उड़े चलो
संग मेरे संग मेरे जुड़े चलो
उड़े चलो उड़े उड़े चलो
संग मेरे जुड़े चलो
उड़ गया राकेट



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Raftaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link