Chhattisgarh Ka Ladka (Side B)

Yeah
KUSMI 497224
Ready
You Ready boys
मेहनत करने से डर नहीं
बिना इसके सपनों मे पर नहीं
Elon Musk के जैसे इरादे मेरे ढीठ
न चल सकू ऐसा कोई डगर नहीं
सब बात मुझे याद है
कौन मेरा देता साथ
कौन खाली करे भर बात है
सब बात मुझे याद है
कौन Real कौन fake
कौन पीठ पीछे करे बात हैं
सब बात मुझे याद है
कौन कहता मिलने वाला
बेटा नहीं कुछ इससे
सब बात मुझे याद है
कौन मुझे तोडने के लिए
सुनाए कितने हैं किस्से
But कोई नहीं bro
जो कुछ भी है कहता है कहने दो
I don't give a damn उन सबको
I am deaf नहीं मुझे कुछ सुनने को
(Haa Haa)
जो मन मेरा आए वही करूंगा
Risk लेना पड़ जाए नहीं हटुँगा
खुद पे भरोसा हमेशा करूंगा
भीड़ का भेड़ नहीं शेर बनूँगा
ये बनूँगा वो बनूँगा
पहली में Doctor 12 वीं इंजीनियर
मन नहीं फिर भी माँ पा को सुनकर
फिर बढ़ेगा बेरोजगार दर
राते नींद नहीं आती
सपने मुझे दिन रात ही जगाती
थोड़ा सा रुलाती कभी ना सुलाती
जन्नत का जीवन दिखा अपने पास बुलाती
पर मैं भी हूँ साला ढीठ
रुकुँगा नहीं जब तक जाऊँ ना मैं जीत
हित इसमे में भी मेरा ही
इसलिए कहता हूँ मैं क्या क्या क्या
छत्तीसगढ का लड़का
थोड़ा भड़का थोड़ा भड़का भड़का
छत्तीसगढ़ का लड़का थोड़ा भड़का भड़का
Yeah Yeah Yeah
छत्तीसगढ़ का लड़का थोड़ा भड़का
थोड़ा भड़का भड़का
छत्तीसगढ़ का लड़का थोड़ा भड़का भड़का
Yeah
This is How We Do It Boys
कोई दिक्कत हो तो सामने BRO
Much love to मेरे भाई लोग
I am like a Devil Na
Peace Out



Credits
Writer(s): Sur Yaa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link