Jaau Jaan Se

तेरे बिना ये साँसें अधूरी
सही ना जाए तेरी ये दूरी
तेरे बिना ये साँसें अधूरी
सही ना जाए तेरी ये दूरी

ओ, जगी-जगी रहने लगी रातें
चाहूँ मैं बस तेरी मुलाक़ातें
हाथ मेरा जो तूने छोड़ा तो
इतना जान ले

तू जो जाए, मैं जाऊँ जान से
मैं जाऊँ जान से

हो, तू जो जाए, तू जो जाए
तू जो जाए, मैं जाऊँ जान से
तू जो जाए, मैं जाऊँ जान से

इश्क़ के सारे इम्तिहान दे दूँ
अपने हिस्से के सारे अरमान दे दूँ
इतना पागल हूँ मैं तुम्हारे लिए
तुम माँगो दिल, तो मैं जान दे दूँ

एक काम कर, हाथों को मेरे थाम कर
चल ज़रा मेरे साथ तू, आँखों में आराम कर
एक काम कर, हाथों को मेरे थाम कर
चल ज़रा मेरे साथ तू, आँखों में आराम कर

ये बात सच है, या ख़्वाब तू है?
मैं लफ़्ज़ तेरा, किताब तू है

ओ, तेरे लिए चले मेरी साँसें
माँगा मैंने तुझे आसमाँ से
साथ मेरा जो तूने छोड़ा तो
इतना जान ले

तू जो जाए, मैं जाऊँ जान से
मैं जाऊँ जान से

हाँ, तू जो जाए, तू जो जाए
तू जो जाए, मैं जाऊँ जान से
तू जो जाए, मैं जाऊँ जान से

मैं जाऊँ जान से
मैं जाऊँ जान से
मैं जाऊँ जान से



Credits
Writer(s): Rochak Kohli, Kumaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link