Mere Sapnon Ki Rani - Jhankar Beats

(हो, हे, हे-हे, आहा!)

मेरे सपनों की रानी, कब आयेगी तू?
आई रुत मस्तानी, कब आयेगी तू?
बीती जाये जिंदगानी, कब आयेगी तू?
चली आ, तू चली आ

मेरे सपनों की रानी, कब आयेगी तू?
आई रुत मस्तानी, कब आयेगी तू?
बीती जाये जिंदगानी, कब आयेगी तू?
चली आ, आ, तू चली आ

प्यार की कलियाँ, बागों की गलियाँ
सब रंगरलियाँ, पूछ रहीं हैं
प्यार की कलियाँ, बागों की गलियाँ
सब रंगरलियाँ, पूछ रहीं हैं
गीत पनघट पे, किस दिन गायेगी तू?

मेरे सपनों की रानी, कब आयेगी तू?
आई रुत मस्तानी, कब आयेगी तू?
बीती जाये जिंदगानी, कब आयेगी तू?
चली आ, तू चली आ

फूल सी खिल के, पास आ दिल के
दूर से मिल के, चैन ना आये
फूल सी खिल के, पास आ दिल के
दूर से मिल के, चैन ना आये
और कब तक मुझे तड़पायेगी तू?

मेरे सपनों की रानी, कब आयेगी तू?
आई रुत मस्तानी, कब आयेगी तू?
बीती जाये जिंदगानी, कब आयेगी तू?
चली आ, तू चली आ

क्या है भरोसा आशिक़ दिल का?
और किसी पे ये आ जाये
क्या है भरोसा, आशिक़ दिल का
और किसी पे ये आ जाये
आ गया तो बहुत पछतायेगी तू

मेरे सपनों की रानी, कब आयेगी तू?
आई रुत मस्तानी, कब आयेगी तू?
बीती जाये ज़िंदगानी, कब आयेगी तू?
चली आ, तू चली आ

मेरे सपनों की रानी, कब आयेगी तू?
आई रुत मस्तानी, कब आयेगी तू?
बीती जाये ज़िंदगानी, कब आयेगी तू?
चली आ, आ, तू चली आ
चली आ, तू चली आ
चली आ, आ, तू चली आ



Credits
Writer(s): S.d. Burman, Anand Bakshi, Hero And King Of Jhankar Studio
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link