Judai

पता चला कि ग़लत लेके मैं पता निकला
पता चला कि ग़लत लेके मैं पता निकला

कैसी ये जुदाई है
आँख भर मेरी आई है
मेरा दिल डूब रहा
इसे बस अब डूबने दो

ये पहली बार हुआ
ये क्यूँ एहसास हुआ?
जाने-अंजाने क्यूँ
मुझे तुमसे प्यार हुआ?

जिसके आने से मुकम्मल हो गई थी ज़िंदगी
दस्तकें ख़ुशियों ने दी थी, मिट गई थी हर कमी

क्यूँ बे-वजह दी ये सज़ा?
क्यूँ ख़्वाब देके वो ले गया?
जिए जो हम लगे सितम
अज़ाब ऐसे वो दे गया

मैं ढूँढने को उसके दिल में जो ख़ुदा निकला
मैं ढूँढने को उसके दिल में जो ख़ुदा निकला
पता चला कि ग़लत लेके मैं पता निकला
पता चला कि ग़लत लेके मैं पता निकला

मुझे बस अब रोने दो
इस ग़म को बहने दो
ये साथ जो छूट रहा
इसे आज टूटने दो

कैसी ये जुदाई है
आँख भर मेरी आई है
मेरा दिल डूब रहा
इसे बस अब डूबने दो



Credits
Writer(s): Biki, Bikram Baroj, Dj Rik, Tusar Halder
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link