Arziyaan

अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ

मौला, मेरी क़िस्मत की लक़ीरें सँवार दे
दर-बदर मैं भटकूँ, इनायत क़रार दे
होता है तू मुझ में हर घड़ी, हर जगह
जानूँ ना मैं क्या है तेरी रज़ा
मिटा दे माथे से धुँधली निशानियाँ

अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
तेरी रहमतों की हो जाएँ मार्जियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ

मेरे रास्ते सारे तेरी मंज़िलों पे आके रुके
तेरे रास्तों पे मिले सूकूँ और यूँ सर झुके
तू जानता है मेरे दिल की सब परेशानियाँ

अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ
अर्ज़ियाँ, अर्ज़ियाँ, सुन ले दिल की अर्ज़ियाँ



Credits
Writer(s): Faraaz Ahmed Mohd Ansar, Rajkishore S Bisen, Prakash Surajdin Bisen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link