Baarish Aa Jaye

जब तुम हस दो तो बारिश आ जाये
छूलो तुम मुझकों तो रूह भीगा जायें
तो बारिश आ जाये
तो बारिश आ जाये

कितनी दफ़ा फ़रियाद किया
जब दूर रहा तुझें याद किया
कितनी दफ़ा फ़रियाद किया
जब दूर रहा तुझें याद किया
संग तेरे जीना चाहू
बात दिल की केहना चाहू
जब तुम केह दो तो मौसम थम जाये
देख लो तुम मुझकों तो दिन ये सवर जायें
तो बारिश आ जाये
तो बारिश आ जाये

कुछ पल ही सही देखों तो मुझे
नज़रों से ही हां कर दो मुझें
फुर्सत से रब ने तुझको बनाया मेरे वास्ते
किश्मत से जुड़ भी गए हैं तेरे मेरे रास्ते
फुर्सत से रब ने तुझको बनाया मेरे वास्ते
किश्मत से मिल भी गए हैं तेरे मेरे रास्ते
जब तुम मांग लो तो मन्नत बन जाये
थाम लो हाथ मेरा ज़िन्दगी जन्नत बन जाये
तो बारिश आ जाये
तो बारिश आ जाये
मुझे तुमसें मिला जायें
मुझें तुमसे मिला जायें
ये बारिश आ जाये



Credits
Writer(s): Nature Shreshtha, Umang Gupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link