Bas Tujhse Pyaar Ho

पहले लम्हे में बेक़रारी ना थी
क्यूँकि इस दिल की तैयारी ना थी
पहले लम्हे में बेक़रारी ना थी
क्यूँकि इस दिल की तैयारी ना थी

फिर जो देखा तुझे, तो लगा ये मुझे
ज़ाहिर कर दूँ मैं इज़हार को

चाहे हो ज़रा-ज़रा, या बेशुमार हो
है दिल की ये दुआ, बस तुझसे प्यार हो
चाहे एक दफ़ा सही, या १००-१०० बार हो
है दिल की ये दुआ, बस तुझसे प्यार हो
हाँ, तुझसे प्यार हो

(ओरे-ओरे, हुआ-हुआ मन तेरा)
(तेरा हुआ रे)
(ओरे-ओरे, हुआ-हुआ मन तेरा)
(तेरा हुआ रे)

Hmm, नींद आती थी पहले भी
मगर ख़्वाब नहीं आते थे
ओ, ना थी ख़बर
दिल के ये रास्ते दिल की तरफ़ जाते थे

फिर मुझे तू मिला, और ये जादू चला
अब किसी का ना इंतज़ार हो

चाहे हो ज़रा-ज़रा, या बेशुमार हो
है दिल की ये दुआ, बस तुझसे प्यार हो
चाहे एक दफ़ा सही, या १००-१०० बार हो
है दिल की ये दुआ, बस तुझसे प्यार हो
हाँ, तुझसे प्यार हो

(ओरे-ओरे, हुआ-हुआ मन तेरा)
(तेरा हुआ रे)
(ओरे-ओरे, हुआ-हुआ मन तेरा)
(तेरा हुआ रे)



Credits
Writer(s): Kumaar, Rochak Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link