Suno Jaanejaan

ना कोई नज़र बुरी होती है
ना कोई मुँह काला होता है
सब कुछ करने वाला तो ऊपरवाला होता है

सुनो, जान-ए-जाँ, है कातिल समाँ
शिकारी यहाँ ख़ुद ही तबाह, तबाह हो गया
सुनो, जान-ए-जाँ, ओ, यूँ दिल ना जलाओ
हाँ, मौका तुम्हें मिलेगा नया

सुनो, जान-ए-जाँ (आ-आ-आ, आ-आ)
(आ-आ-आ, आ-आ)

कातिल समाँ, जाना, ख़ुद ही तबाह, जाना
मौका मिलेगा नया (नया)
हो, तुम भी निगाहों से खंज़र चला जाना
मौका मिलेगा नया

सुनो, जान-ए-जाँ, है कातिल समाँ

सब ने कहाँ, जाना, दुनिया हो आजाना
मौका मिलेगा नया (नया)
ओ, क्या-क्या इरादे थे, क्या-क्या हुआ, जाना
मौका मिलेगा नया

सुनो, जान-ए-जाँ, है कातिल समाँ
शिकारी यहाँ ख़ुद ही तबाह, तबाह हो गया
सुनो, जान-ए-जाँ, ओ, यूँ दिल ना जलाओ
हाँ, मौका तुम्हें मिलेगा नया

सुनो, जान-ए-जाँ, है कातिल समाँ
(Monica, ला, ला-ला-ला, ला-ला-ला, ला-ला-ला)
है कातिल समाँ (ला, ला-ला-ला, ला-ला-ला, ला-ला-ला)
सुनो, जान-ए-जाँ, ओ, हाँ, मौका तुम्हें मिलेगा नया
सुनो, जान-ए-जाँ (हा-हा-हा-हा-हा, हा)



Credits
Writer(s): Achint Dayal Thakkar, Varun Grover
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link