Saajanwa

साजनवा मोरी बात ना माने
साजनवा मोरी माने ना
साजनवा करे सौ-सौ बहाने
साजनवा मोरी माने ना

बोले मोसे, "पास बैठो सारी-सारी रतियाँ"
कोई काज मैं कैसे करूँ?
मोड़े मोरी बाँह, देखें सारी-सारी सखियाँ
मैं तो लाज के मारे मरूँ

आए तोहे क्यूँ लाज नहीं? (काहे, पिया जी?)
आए तोहे क्यूँ लाज नहीं? (मोरे पिया जी)
आए तोहे क्यूँ लाज नहीं? (काहे, पिया जी?)
आए तोहे क्यूँ लाज नहीं? (मोरे पिया जी)
मैं तो तुमसे हूँ हार गई

जानूँ मैं तो तोरी सारी बतियाँ रे
आँखें ना चुराओ ऐसे, ओ, पिया रे
जानूँ मैं तो चाहे क्या तोरा जियरा रे
बातें ना बनाओ ऐसे, पिया रे

जाने भी दो, मान जाओ थोड़ी मोरी बतियाँ
तोरे पाँव मैं आज पड़ूँ
छोड़ो मोरी बाँह, देखें सारी-सारी सखियाँ
मैं तो लाज के मारे मरूँ

आए तोहे क्यूँ लाज नहीं? (काहे, पिया जी?)
आए तोहे क्यूँ लाज नहीं? (मोरे पिया जी)
आए तोहे क्यूँ लाज नहीं? (काहे, पिया जी?)
आए तोहे क्यूँ लाज नहीं? (मोरे पिया जी)
मैं तो तुमसे हूँ हार गई



Credits
Writer(s): Sharya Spoorva, Abhijeet Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link