Aao Chanda

आओ चंदा
आओ चंदा

आओ चंदा पास बैठो बात कोई करो
कुछ मेरी सुनलो कुछ अपनी कह दो राज़ कोई कहो
आओ चंदा पास बैठो कोई कहानी कहो
कुछ मेरी सुनलो कुछ अपनी कह दो राज़ कोई कहो
तुम जो हो तो ख़ामोशी में भी दिलचस्पियाँ हैं
तुम जो न हो तो भीड़ में भी तन्हाइयाँ हैं

आओ चंदा
आओ चंदा

आओ चंदा पास बैठो फिर से शुरू सब करो
फिर से मुझे देखो, फिर से मुझे जानो, राज़-ए-दिल सब कहो
तुमको खोके पास मेरे बचा क्या है
तुम दूर हो तो साथ मेरे रहता क्या है

तुम तो हमेशा रहोगी मेरे चारों ओर
ये मेरी सोच थी
कोई हो मुश्किल तुम मुझको चुनोगी
ये मेरी सोच थी
तुम तो हमेशा रहोगी मेरे चारों ओर
ये मेरी सोच थी
कोई हो मुश्किल तुम मुझको चुनोगी
ये मेरी सोच थी

तुमको खोके जानी ये सब ग़लतफ़हमियाँ हैं
तुमको खोके मानी मैंने सब गलतियां हैं
तुमको खोके पास मेरे बचा क्या है
तुम दूर हो तो साथ मेरे रहता क्या है
तुम जो हो तो ख़ामोशी में भी दिलचस्पियाँ हैं
तुम जो न हो तो भीड़ में भी तन्हाइयाँ हैं

आओ चंदा
आओ चंदा



Credits
Writer(s): Pranay Dwivedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link