Sham (Sunset Edition By Nikhil Dsouza)

शाम भी कोई, hmm-hmm-hmm, mhm-hmm

We're gonna need some drinks

शाम भी कोई जैसे है नदी
लहर-लहर जैसी बह रही है
कोई अनकही, कोई अनसुनी
बात धीमे-धीमे कह रही है

कहीं ना कहीं जागी हुई है कोई आरज़ू

कि बूम-बूम-बूम-पारा (पारा)
हैं ख़ामोश दोनों
जो गुमसुम-गुमसुम है ये फ़िज़ाएँ
जो कहती-सुनती है ये निगाहें

गुमसुम-गुमसुम है ये फ़िज़ाएँ
है ना?



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Amit Trivedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link