Virakt

मुझे समझ क्यों नी पाते ये
छुरी होती है बगल में, फिर प्यार क्यों दिखाते ये
सोच को लेते नोच, और बाद में ये दबोच लेते गला
और मूत के तेरे कंधे पे ख़ुद को बड़ा दिखाते ये
हर बार बकवास बातें लाते ये
काफी ज़्यादा Lean हैं Mean बनके दिखाते ये
बोलते घमंडी और ढीठ तुझको बताते ये
रोटी तेरे हाथ से छीनकर ही क्यों खाते ये

हर बार बोलें Toxic है तो बर्बाद
छोड़ रैप अब तू देख अपना घरबार
अच्छे गानों की लगादे चाहे भरमार
कोई नी सुनेगा तू दीवार से ना सर मार
राज भंग तेरा कैसे चले दरबार
उड़ पाएगा नी फ़ालतू ना पर मार
गिर जाएगा हाथ में कुछ नी आयेगा तो
कला देगी मौत और रोयेगा तेरा परिवार

शैतान ने पुकारा फिर भी आत्मा ये बिकी नी
ब्रह्मा ने ख़ास भले ज़िंदगी ये लिखी नी
तो क्या हाथ पे हाथ धर के बैठु
साले सॉप जो पास उन्हें भी नागमणी दिखी नी
हुई भोर पर ये रात काली मिटी नी
करूँ शोर पर ये बात साली ठीक ई नी
मेहनत मेरी Fuck करे Destiny
हिप हॉप तो Patent है दल्लो का
चले यहाँ Best क्यों नी?
आँखें सोना मेरी भूली करें Rest क्यों नी?
होते शब्दों के बाण यहाँ Rescue नी
आता माजी सटकी तो बेटा Protect तू नी
Beef यहाँ Real तो फिर असली Contest क्यों नी

चल छोड़, कोई फ़ायदा नी बातें यहाँ चोद
हिप हॉप के दल्ले उठा ही रहें हैं इन काली करतूतों का बोझ

नस्त समस्त, शनिदेव का भक्त
मेरे पन्नो पे स्याही नी ये बहता रक्त
मैं तो ख़ुद में मस्त, सारे पलटूँ तख़्त
हाँ मैं हूँ विरक्त, हाँ मैं हूँ विरक्त
बदला वक़्त मुझे याद है लक्ष
करूँ Beat की नक़्काशी मैं तो बनके नक़्श
हिप हॉप के कक्ष में ये लड़के भक्ष
मैं वो ब्रह्मा का बेटा जिसे बोलते दक्ष

My slit rhymes gonna kill your shit rhymes
All time winner sending enemies to lick lime
I'm a saint with a sinner pen, lyrically militant
Looks like it's your defeat time

Ready steady go, बोल दे जाके Daddy को
मैं Ride करूँ भारी Datsun जैसे Redigo
कलम है मेरी magico, करूँ जो भी वो नैतिक हो
इलाज तो करूगा तेरा ठीक से, professionally medico

मुझे समझ क्यों नी पाते ये
छुरी होती है बगल में, फिर प्यार क्यों दिखाते ये
सोच को लेते नोच, और बाद में ये दबोच लेते गला
और मूत के तेरे कंधे पे ख़ुद को बड़ा दिखाते ये
हर बार बकवास बातें लाते ये
काफी ज़्यादा Lean हैं Mean बनके दिखाते ये
बोलते घमंडी और ढीठ तुझको बताते ये
रोटी तेरे हाथ से छीनकर ही क्यों खाते ये

हर बार बोलें Toxic है तो बर्बाद
छोड़ रैप अब तू देख अपना घरबार
अच्छे गानों की लगादे चाहे भरमार
कोई नी सुनेगा तू दीवार से ना सर मार
राज भंग तेरा कैसे चले दरबार
उड़ पाएगा नी फ़ालतू ना पर मार
गिर जाएगा हाथ में कुछ नी आयेगा तो
कला देगी मौत और रोयेगा तेरा परिवार



Credits
Writer(s): Manish Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link