Tera Aqs

मैं जब से हूँ तुझसे मिलने लगा
ना जाने क्यूँ मुझको ये लगने लगा
जैसे इश्क़ हो दिल पे दस्तक़ दे रहा

लगे हर लफ़्ज़ तुम्हारा जैसे दुआ
लगे अंदाज़ तुम्हारा सबसे जुदा
लगे हर लफ़्ज़ तुम्हारा जैसे दुआ
लगे अंदाज़ तुम्हारा सबसे जुदा

तेरे संग अपना वक़्त बिता के मिलता है सुकूँ
दिल को मेरे राहत देती तेरी हर गुफ़्तगू
ग़म की धूप में बन जाता है आँचल जैसा तू
क्यूँ ना हो फिर मेरे दिल को तेरी आरज़ू?

तेरे बिना ना जीना गँवारा
तुझसे हूँ मैं ये सच कह रहा
तेरा अक़्स है मुझमें हर दम रह रहा

लगे हर लफ़्ज़ तुम्हारा जैसे दुआ
लगे अंदाज़ तुम्हारा सबसे जुदा
लगे हर लफ़्ज़ तुम्हारा जैसे दुआ
लगे अंदाज़ तुम्हारा सबसे जुदा



Credits
Writer(s): Anmol Daniel, Sayeed Quadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link