Oh No

वो मेरा cash ले गई
वो रखे bags ले गई
Gold chain करके game
मेरा stash ले गई

वो बस एक रात थी मिली
वो मेरे साथ अब नहीं
वो देके सारे मज़े मुझे
मुझको BT दे गई

Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh, no, no, no
Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh no, whoa
Oh, no, no, no

ना पता तेरी ख़ता
बस पल भर का तेरा मज़ा
ना पता तेरी ख़ता
बस पल भर का तेरा मज़ा

करता भी क्या
तुझे देख मैं हुआ बे-परवाह
पता ना था कि ये है तेरा नशा

ख़ुद से हुआ दूर मैं कहाँ
खड़ा हूँ मजबूर सा अब यहाँ
ख़ुद से हुआ दूर मैं कहाँ
खड़ा हूँ मजबूर सा अब यहाँ

वो मेरा cash ले गई
वो रखे bags ले गई
Gold chain करके game
मेरा stash ले गई

वो बस एक रात थी मिली
वो मेरे साथ अब नहीं
वो देके सारे मज़े मुझे
मुझको BT दे गई

चले चाल, बड़े बाल
Short dress, गोरे गाल
Gold digger, cold figure
लेके जिगर, लेके trigger

ये है teaser, बड़ी film
Bloody killer, चढ़ी चिलम
चली किधर लेके क़सम?
मले माल, करे काँड

मेरे हाथों में है जाम, भरी शाम तेरे नाम
आँखें चढ़ी, फेंके जाल
मेरी छोड़ तेरी ओर फेंके डोर, करे bore
ले गई जान, ले गई जान
ले गई जान. ले गई जान
ले गई जान, ले गई जान

वो मेरा cash ले गई
वो रखे bags ले गई
Gold chain करके game
मेरा stash ले गई

वो बस एक रात थी मिली
वो मेरे साथ अब नहीं
वो देके सारे मज़े मुझे
मुझको BT दे गई (BT दे गई, यार)

Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh, no, no, no
Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh no, whoa (oh, no, no)
Oh no, whoa
Oh, no, no, no



Credits
Writer(s): Shivam Kumar, Vineet Negi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link