Barsaat 2.0

जब से तेरी आँखों में खो गया मैं
ख़ामोश रहता हूँ मैं,, यारा
इश्क़ में तेरे डूब रहा हूँ
चाहूँ ना मैं अब किनारा

तेरे साथ जब चलूँ, मेरी साँसें चले
तुझे देखूँ तो मेरी शामें ढलें
कभी दूर नहीं जाना

बरसात लाना, हाँ, मुझको यूँ भिगाना
और ख़ुद भी साथ में भीग जाना
बरसात लाना, हाँ, मुझको यूँ भिगाना
और ख़ुद भी साथ में भीग जाना

मेरे सीने में जो दिल था, हो गया बेशक़ तेरा
मेरी आती-जाती हर एक साँस पे हक़ तेरा
हाँ, मेरे सीने में जो दिल था, हो गया बेशक़ तेरा
मेरी आती-जाती हर एक साँस पे हक़ तेरा

जब तू सीने से लगे तेरी धड़कनें सुनूँ
तेरा चेहरा दिल को देता है सुकूँ
तुझे सारी उमर चाहना

बरसात लाना, हाँ, मुझको यूँ भिगाना
और ख़ुद भी साथ में भीग जाना
बरसात लाना, हाँ, मुझको यूँ भिगाना
और ख़ुद भी साथ में भीग जाना



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link