Dard Dua Baney

देखा जो तुझको पहली दफ़ा
इश्क़ में ज़ाहिल बेपनाह हुआ
ख़ोया हूँ मैं क़ाफ़िलों में
ख़्वाबों में आना तेरा हुआ

भीड़ में मैं तुझको ढूँढूँ बेवजह
जानूँ ना कब ये शमा हुआ

दर्द हुआ बने
साथ तुम्हारे नज़्में बुन रहे नैन तोहारे
दर्द हुआ बने
साथ तुम्हारे, मर जाँवाँ मैं बिन तुम्हारे

सोचा है तुझ संग एक आशियाँ
महफ़ूज हो जिसमें मोहब्बत ये, जानाँ
भिगा दे मुझको आशिक़ी
ये माना तेरी हसी का हूँ मैं परवाना

ख़ुशियाँ ये चूमे साए हमारे
रूह ये झूमे संग तुम्हारे

दर्द हुआ बने
साथ तुम्हारे नज़्में बुन रहे नैन तोहारे
दर्द हुआ बने
साथ तुम्हारे, मर जाँवाँ मैं बिन तुम्हारे

साथ भी तेरे मैं हर मर्तबा
लिखती, पिरोती हूँ एक सबा
तेरे फ़ितूर से ना हो दग़ा
इश्क़ को तेरे दे सकूँ पनाह

ख़ुशियाँ ये चूमे साए हमारे
रूह ये झूमे संग तुम्हारे

दर्द हुआ बने
साथ तुम्हारे नज़्में बुन रहे नैन तोहारे
दर्द हुआ बने
साथ तुम्हारे, मर जाँवाँ मैं बिन तुम्हारे



Credits
Writer(s): Aditya Dalai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link