Hum Nashe Mein Toh Nahin

मेरी हरकतें क्यूँ बदल रही हैं?
जब से मुझको तू मिली है, तब से हैं बड़ी हैरतें
तेरी आहटें क्यूँ जगा रही हैं मुझको?
सारी-सारी रात ले रहा हूँ मैं करवटें

बादल-बादल पे चलते पैदल-पैदल हैं
अब ये पड़ते ज़मीं पे क़दम क्यूँ नहीं?

हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?
हम नशे में, हम नशे में, हम नशे में तो नहीं?



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Pritaam Chakraborty, Lijo George Punnamoottil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link